Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोलकाता में फ्लाईओवर से गुजर रही थी स्कूली बस, अचानक लग गई आग,फिर…

कोलकाता में फ्लाईओवर से गुजर रही थी स्कूली बस, अचानक लग गई आग,फिर…

Share this:

West Bengal  News  : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर में 26 सितंबर को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तारातला के पास फ्लाईओवर से गुजर रही एक स्कूली बस में अचानक आग लग गई। बस तारातला फ्लाईओवर के बीच पहुंची और जलने लगी। उस समय बस में कोई स्कूली छात्र होता तो  बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। किसी तरह चालक और कंडक्टर जलती बस से बाहर निकले। पूरी घटना से तारातला और बेहाला इलाकों में दहशत फैल गई। जलती बस को देख प्रत्यक्षदर्शी दंग रह गए। इस घटना से पूजा के पहले इलाके में सनसनी फैल गई।

… फिर जलने लगी बस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जोका क्षेत्र की एक निजी स्कूल बस थी। बस माझेरहाट से तारातला फ्लाईओवर होते हुए बेहाला की ओर जा रही थी। फ्लाईओवर के बीच में चालक और कंडक्टर ने बस से काला धुआं निकलते देखा। तभी बस में आग लग गई और आग जलने लगी।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं

शुरुआत में माना जा रहा है कि आग किसी यांत्रिक खराबी के कारण लगी है। यह राहत की खबर है कि बस में कोई छात्र नहीं था। पूजा से कुछ दिन पहले आग लगाने की घटना से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। तारातला के बहुत करीब कई पूजा मंडप हैं। इस दिन कई प्रसिद्ध पूजा पंडालों का उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद उद्घाटन करेंगी। इससे पहले शहर के बीचों-बीच चलती बस में आग लगने की घटना को लेकर व्यापक दहशत फैल गई है। आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जाता है कि यांत्रिक खराबी के कारण इंजन ज़्यादा गरम हो जाता है। इसलिए आग लगी। बाद में दमकलकर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाई।

Share this: