Bengal latest news : बिगड़ती जा रही है बंगाली फिल्म अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा की तबीयत, स्ट्रोक के बाद पड़ा दिल का दौरा

Bengali actress Aindrila Sharma latest news: अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उन्हें स्ट्रोक के बाद दिल का दौरा पड़ा है। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग दस बजे अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्कैन जांच के बाद आई रिपोर्ट से पता चला है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद ऐन्द्रिला के सिर के जिस हिस्से में उसका ऑपरेशन किया गया था, उसके ठीक दूसरी ओर खून का थक्का जमा हुआ है।

स्थिति सुधारने के बाद ही हो सकता है ऑपरेशन
डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा को पिछली दवा के बजाय नई एंटीबायोटिक्स पहले से ही दी जा रही हैं। अभिनेत्री का पहले से भी ज्यादा केयर किया जा रहा है। फिलहाल जमे हुए खून के थक्के को हटाने के लिए अभी ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। क्योंकि उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। स्थिति में सुधार होने के बाद ही उनका ऑपरेशन किया जा सकता है। फिलहाल दवा देकर खून के जमे थक्के को कम करने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टरों ने पहले ही संकेत दिया था कि अभिनेत्री इंफेक्शन हो गया है। इस कारण सुधार में थोड़ा समय लग रहा है। अभिनेत्री अभी भी क्रिटिकल पोजीशन में है।
