New Delhi News : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों कोे 140 करोड़ देशवासियों के लिए बड़ी राहत पहुंचाने वाला बताया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में शनिवार को पत्रकार वार्ता में वैष्णव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्यम वर्ग के प्रति काफी निष्ठा है, जो समय-समय पर हम सभी को दिखाई देती है। उन्होंने करों में बड़ा सुधार करके 12 लाख रुपये तक की आय वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को छूट देकर और अब बड़े पैमाने पर जीएसटी में सुधार करके मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत और तोहफा दिया है।’ उन्होंने कहा कि जीएसटी में जिस तरह के सुधार हुए हैं उनसे देश के 140 करोड़ देशवासियों को बड़ी राहत मिली है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले करों का मकड़जाल फैला था, जिसके कारण हर वस्तु पर कई तरह के कर लगा कर एक साधारण परिवार, आम आदमी और मध्यम वर्गीय परिवार पर बड़ा बोझ डाल दिया गया था। मंत्री ने कहा, ‘आज जीएसटी में सुधार से देश के जन-जन पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी। जरुरत की सारी वस्तुओं पर जीएसटी कम किया गया है। इससे रोटी, कपड़ा और मकान तीनों पर करों का बोझ कम हुआ है।’
वैष्णव ने कहा, ‘आज इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कई तरह की चीजें हर घर में उपयोग में लायी जाती हैं और सोलर पैनल से लेकर मोबाइल फोन जैसी वस्तुओं पर जिस तरह से जीएसटी करों में सुधार हुआ है, उससे इन वस्तुओं पर खर्च से लोगों को राहत मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले से देश को विश्वास दिलाते हुए जो संकल्प लिया था, उसे उन्होंने वास्तविक रूप में पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि 22 तारीख का पहला नवरात्र देश के 140 करोड़ लोगों के लिए नयी खुशी लेकर आयेगा। इसी दिन से जीएसटी करों में सुधार लागू होंगे।
जीएसटी में सुधार से देश के 140 करोड़ देशवासियों को बड़ी राहत: अश्विनी वैष्णव

Share this:
Share this:


