– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : भोजपुर में शिक्षक व पूर्व वार्ड सदस्य के बीच स्कूल में ही हो गई मारपीट, वीडियो वायरल

IMG 20220415 054145

Share this:

भोजपुर जिला अंतर्गत बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और पूर्व वार्ड सदस्य के बीच मारपीट हो गई। इसका वीडियो  वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक स्कूल के प्रधान शिक्षक और एक शख्स मारपीट करते दिख रहे हैं। मारपीट का यह बड़हरा के रामशहर गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

घंटों बाधित रही स्कूल की पढ़ाई

बता देगी रामशहर गांव का पूर्व वार्ड सदस्य और स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के सामने मारपीट की और एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। इस दौरान मामला सुलझाने की बजाय कुछ ग्रामीण दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो बना रहे थे। मारपीट के बाद ग्रामीणों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट की इस घटना में विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार ने बड़हरा थाने में पूर्व वार्ड सदस्य लवकुश पांडे पर बिना किसी बात के मारपीट का आरोप लगाया है। पूर्व वार्ड सदस्य के खिलाफ शिक्षक ने बड़हरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया जाता है कि स्कूल परिसर में हुई मारपीट की इस घटना के बाद काफी देर तक स्कूल में पढ़ाई भी बाधित रही‌। हालांकि दोनों के बीच मारपीट का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शिक्षक ने बड़हरा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

भोजपुर एसपी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि एक शिक्षक और ग्रामीण के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जहां शिक्षक ने बड़हरा थाने में मौके पर मौजूद ग्रामीण और पूर्व वार्ड सदस्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। अगर दूसरे पक्ष से भी आवेदन थाने में दिया जाता है तो उनका भी एफआईआर दर्ज किया जाएगा‌। घटना की जांच की जा रही है कि मारपीट क्यों हुई। मारपीट मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates