राजद 134, कांग्रेस 54, वीआईपी 18,
वामदल 32 और झामुमो के खाते में 02 सीटें
New Delhi News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। राजधानी दिल्ली में दो दिन चली बैठकों के उपरान्त सीटों के बंटवारे ने अंतिम रूप लिया। रविवार रात को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बैठक हुई। इसके बाद दूसरे दौर की बैठक सोमवार को छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के घर हुई। इस बैठक में राजद की तरफ से तेजस्वी यादव, सांसद संजय यादव और मनोज झा शामिल हुए। जबकि, कांग्रेस की तरफ से संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी शकील अहमद मौजूद रहे। इंडिया गठबंधन के अन्दर सीटों का जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक राजद को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है; अर्थात 134 सीटें। वहीं, कांग्रेस को 54, वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) को 18, सीपीआई (एमएल) को 22, सीपीआई को 04, सीपीएम को 06, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 02, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को 03 और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को 02 सीटें मिलने की बात सामने आयी है। कांग्रेस ने पहले 65 सीटों की मांग रखी थी, लेकिन अंतत: 54 पर समझौता हुआ। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा कि गठबंधन के सभी साथी दलों को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया गया है। हम एकजुट होकर बीजेपी और एनडीए के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।



