– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : पटना में 4 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त, एक तस्कर भी…

IMG 20220312 WA0021

Share this:

Bihar( बिहार) की राजधानी पटना में 4 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जप्त करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि हीरोइन की एक बड़ी खेप की डिलीवरी पटना में होनी थी। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर तस्कर हेरोइन लेकर पटना पहुंच भी गया था। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम की सक्रियता की वजह से डिलीवरी से पहले ही यह खेप पकड़ी गई। इस मामले में एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है। दावा यह किया जा रहा है कि पिछले कई महीनों के बाद बहुत बड़ी खेप बिहार के अंदर पकड़ी गई है।

इंटरनेशनल मार्केट में कीमत चार करोड़ 16 लाख ₹20000

हेरोइन की जो खेप बरामद की गई है, उसका वजन 1040.500 ग्राम है। बरामद की गई हेरोइन की इस खेप की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 4 करोड़ 16 लाख 20 हजार रुपए है। इसमें में बड़ी बात यह है कि जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने की तस्कर ने पूरी तैयारी कर रखी थी। जिस गाड़ी से तस्कर यह खेप लेकर आ रहा था, उसके डैशबोर्ड में म्यूजिक सिस्टम के अंदर हेरोइन के पैकेट को छिपाकर रखा था।

बिक्रम में मिला बोलेरो का लोकेशन

11 मार्च को DRI की पटना में मौजूद टीम को इनपुट मिला था कि एक बोलेरो गाड़ी से हेरोइन की खेप लाई जा रही है। यह गाड़ी झारखंड के रास्ते आ रही है। डिलीवरी पटना के बाहरी इलाके में एक जगह पर होनी है। इस इनपुट के मिलते ही DRI की टीम एक्टिव हुई। गाड़ी के लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी। पटना के बिक्रम इलाके में बोलेरो के लोकेशन मिलते ही, वहां पकड़ लिया। गाड़ी में उस वक्त एक शख्स मौजूद था और वही उसे ड्राइव कर रहा था।

गुप्त रखा गया है तस्कर का नाम

बिक्रम में ही गाड़ी के हर एक कोने को खंगाला जाने लगा। खोजबीन के बाद DRI की टीम को डैशबोर्ड खोलने पर सफलता मिल गई। टीम ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर कौन है, उसका नाम क्या है,वह कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान को DRI ने अभी गुप्त रखा है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके नेटवर्क का पता किया जा रहा है। हेरोइन की खेप को कहां से लाई जा रही थी, पटना में उसे कौन रिसीव करने वाला था, इस बारे में भी पता किया जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates