– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बिहार में नक्सलियों ने रची थी बड़ी साजिश, सुरक्षाबलों ने इस तरह किया नाकाम, देसी रॉकेट लॉन्चर और बम…

Screenshot 20220713 103344 Chrome

Share this:

Bihar News : बिहार में नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची थी। वे बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और कौशल ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, एसटीएफ और बिहार पुलिस ने एक देसी रॉकेट लॉन्चर, 275 आईईडी बम, 87 से अधिक केन बम समेत अन्य संदिग्ध सामग्री जंगल से बरामद की है। सुरक्षाबलों ने इनपुट के आधार पर गया जिले की सीमा पर स्थित चकरबंधा के जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया। जंगल में सुरक्षाबलों पर हमले के इरादों से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किए थे।

बंकर को किया ध्वस्त

औरंगाबाद एसपी कंतेश कुमार मिश्रा ने 13 जुलाई बताया कि नक्सलियों के खिलाफ इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई की गई। इसमें 87 से ज्यादा केन बम बरामद हुए हैं। इन्हें नक्सलियों ने बंकर में छिपाकर रखा था। इनका वजन एक से तीन किलोग्राम तक है। सुरक्षाबलों ने बंकर को भी बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन बमों से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश थी।

नक्सलियों ने स्वयं बनाया रॉकेट लॉन्चर

सुरक्षाबलों की छापेमारी में एक देसी रॉकेट लॉन्चर बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नक्सलियों ने इसे खुद ही लोहे की पाइप की मदद से बनाया है। पूर्व में भी कई रॉकेट लॉन्चर बरामद हुए, लेकिन वे विदेश में बने हुए थे। देसी रॉकेट लॉन्चर मिलने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है।

आईईडी को किया गया डिफ्यूज

सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में 12 जुलाई को 275 आईईडी बरामद मिले। इन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है। इनमें से 25 आईईडी अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए थे, जबकि 250 आईईडी सड़क पर एक ही सीरीज में लगे हुए थे। इसके अलावा 100 मीटर लंबा प्लास्टिक का पाइप भी बरामद हुआ है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और अभी आगे जारी रहेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates