– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR POLITICS : मुकेश सहनी ने तेजस्‍वी से कहा- ढाई साल मैं भी रहूंगा सीएम, मंजूर है तो बनाइए बिहार में सरकार

IMG 20220318 WA0053

Share this:

नीतीश सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को एक बड़ा ऑफर दिया है। उन्‍होंने कहा है कि तेजस्‍वी पांच साल के लिए मुख्‍यमंत्री बनने की इच्छा छोड़ दें। यदि वे ढाई साल के लिए स्वयं और इतने ही दिन के लिए उन्‍हें (मुकेश सहनी) अथवा निषाद समाज के किसी अन्‍य नेता को सीएम बनने की बात पर आगे आएं तो वीआइपी उनके साथ खड़ी है। उन्‍होंने कहा कि वे हमेशा से लालू प्रसाद यादव को दिल से मानते रहे हैं। लालू हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद संभालने तेजस्‍वी

बिहार के सहरसा में वीआइपी के विधान पार्षद प्रत्‍याशी के समर्थन में सभा करने आए मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी लड़ाई है कि बिहार में पिछड़ा-दलित का बेटा राज करे। तेजस्‍वी यादव चाहते हैं कि केवल वही सीएम बनें, कोई और नहीं। ले‍किन जब तक उनके और मेरे सोच में फर्क रहेगा, हम दूर रहेंगे। जिस दिन वे चाहेंगे कि ढाई साल का सीएम वे बनते हैं और ढाई साल निषाद या पिछड़ा का बेटा सीएम बने तो हम साथ आ जाएंगे। जरूरी नहीं है कि मुकेश सहनी सीएम बने। किसी भी पिछड़े या अतिपिछड़े या दलित को सीएम बना दें।

कोई कुछ भी बोले, नहीं करता परवाह

सहनी ने कहा कि पुष्‍पा मतलब फ्लावर मत समझना। सन आफ मल्‍लाह हूं। निषाद हमेशा धारा के विपरीत चलता है। इसलिए कोई कुछ बोले, परवाह नहीं। हक अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे। सूई के नोक के बराबर भी अधिकार है तो लड़ता रहूंगा।

लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्‍याय के पुरोधा

मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्‍याय के पुरोधा रहे हैं। वे हमेशा सामाजिक न्‍याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उन्‍हें देखकर ही राजनीति सीखी है। यूं कहें कि लालू प्रसाद की अंगुली पकड़कर यहां तक आए हैं। अब यहां तक आएं हैं तो उन्‍हें कैसे भूल जाएं। भले रास्‍ते अलग हैं ले‍किन लालू जी दिल में रहते हैं, कहने पर कई नेताओं ने उनपर टिप्‍पणी की। वे लोग भी टिप्‍पणी कर रहे थे, जो उनकी अंगुली पकड़कर राजनी‍ति में आगे आए हैं। लेकिन लालूजी हमेशा मेरे दिल में रहे हैं। अटलजी को भी मानते हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि वे ऐसे नेताओं के रास्‍ते पर चलने का प्रयास करते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates