Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, May 14, 2025 🕒 3:06 AM

BIHAR : प्रेमी से मिलने के लिए रात में ही चुपके से घर से निकली शादीशुदा महिला तो भाई ने उठाया खौफनाक कदम, जाने क्या हुआ अंजाम, भोजपुर पुलिस ने खोला राज

BIHAR : प्रेमी से मिलने के लिए रात में ही चुपके से घर से निकली शादीशुदा महिला तो भाई ने उठाया खौफनाक कदम, जाने क्या हुआ अंजाम, भोजपुर पुलिस ने खोला राज

Share this:

बिहार के भोजपुर जिले में विवाह के बाद प्रेमी से अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। महिला रात में अपने प्रेमी से मिलने गई थी इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत मटियारा गांव में एक हफ्ते पूर्व घटित शादीशुदा दुर्गा कुमारी की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में मामला आनर किलिंग का निकला है। इसका राजफाश शनिवार को भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि कांड में संलिप्त मृतका के भाई मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से कांड में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व एक कारतूस भी मिला है।

भोजपुर एसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम

एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एएसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। जांच के क्रम में यह बात आई कि दुर्गा कुमारी का गांव में किसी से संबंध था, जिसका विरोध घर वाले कर रहे थे। इस दौरान एक अप्रैल की रात जब गांव-घर के लोग खाना खाकर सो रहे थे तभी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई। वैसे, मृतका का चप्पल घर में मिलने के बाद से ही स्वजन पर पुलिस का शक गहरा रहा था। दुर्गा की दो शादी हुई थी। पहली शादी अनाईठ में हुई थी। दूसरी शादी भागकर की थी। इससे भाई नाराज रहता था।

पुलिस जांच में यह बात आई सामने

पुलिस जांच में यह बात आई हैं कि एक अप्रैल की रात करीब 12 बजे दुर्गा प्रेमी मिलने गई थी। भाई मनीष होली के समय से ही उसकी रेकी कर रहा था। इस दौरान मटियारा डीह के समीप ही कट्टे से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हथियार छिपा दिया था। दो अप्रैल की सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर जा रही थी तभी घर से कुछ दूर स्थित मटियारा गांव स्थित खेत से दुर्गा कुमारी का शव खून से लथपथ पड़ा देखा गया था। घटनास्थल से एक खोखा भी मिला था। इसके बाद मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार ने एक दिन बाद अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। इसके बाद से कांड का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान व सर्विलांस के जरिए कांड का अनुसंधान शुरू किया था।

Share this:

Latest Updates