Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:09 AM

राजगीर में एडवांस ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर शुरू, सीनियर खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा

राजगीर में एडवांस ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर शुरू, सीनियर खिलाड़ियों की निखरेगी प्रतिभा

Share this:

▪︎ खेल प्राधिकरण की ओर से लगाया गया है शिविर

▪︎ 13 जनवरी तक चलेगा एडवांस प्रशिक्षण शिविर

▪︎ शिविर में सेलेक्टेड 14 खिलाड़ी हैं शामिल

▪︎खिलाड़ियों को बनाना है सशक्त: महासचिव

Patna news: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से पुलिस अकादमी, राजगीर में एडवांस ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया गया है। 23 दिसंबर से शुरू प्रशिक्षण शिविर 13 जनवरी तक चलेगा। इसमें ताइक्वांडो की एडवांस तकनीक सिखाई जाएगी। यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में दो वरीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक को आमंत्रित किया गया है। इनमें विशाल आर्य व सौरभ कुमार सिंह शामिल हैं। जालंधर (पंजाब) निवासी विशाल आर्य एनआईएस कोच हैं। उन्होंने भारतीय सेना में कार्यरत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के अलावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में भी अपनी सेवाएं दी है। वहीं मुजफ्फरपुर निवासी सौरभ कुमार सिंह सूबे में ताइक्वांडो के मुख्य कोच हैं। उन्होंने खिलाड़ी के रूप में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है।

खिलाड़ियों को बनाना है सशक्त

महासचिव ने बताया कि बालक-बालिका वर्ग की आगामी सीनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप को ध्यान में रखकर यह शिविर लगाया गया है। इसमें कुल 14 खिलाड़ी शामिल हैं। शामिल सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है। ताकि, वह नेशनल व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में बिहार को मेडल देने में सफल रहें।

समन्वय बनाकर करता रहेगा कार्य
ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राजीव रंजन ने आगामी नेशनल चैंपियनशिप में सूबे के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर की है। कहा है कि यह शिविर बिहार के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने एडवांस प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रति अपना आभार प्रकट किया है और कहा है कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार प्राधिकरण के साथ समन्वय बनाकर कार्य करता रहेगा।

Share this:

Latest Updates