Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती की धूम रही। विभिन्न पंचायतों में उनकी जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनी। भाजपा उत्तरी भाग के मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू के नेतृत्व में खजुरी पंचायत के भगवानपुर स्थित ऑक्सफोर्ड रेसिडेंसियल सेंट्रल स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन किया गया।
बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विद्यालय के प्राचार्य छत्री कुमार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के बीच अटलजी के जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
विद्वान कवि और पत्रकार भी थे अटलजीवक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल नेता हीं नहीं एक विद्वान कवि और पत्रकार भी थे। उन्होंने बिना भेदभाव किए देश को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की। आज के युवा और नेताओं को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार बिट्टू के अतिरिक्त पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर यादव, ललन शर्मा, मिथिलेश पासवान, विभूति कुमार, शिक्षक मुरली मनोहर, श्रवण कुमार, काजल कुमारी, शंभू राम समेत सैक