Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में कुंभ मेले के जरिये दिया एकजुट रहने का संदेश : नन्द किशोर यादव

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में कुंभ मेले के जरिये दिया एकजुट रहने का संदेश : नन्द किशोर यादव

Share this:

Patna news: बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को आज भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना।
भाजपा कार्यालय में मन की बात के 117 वें एपिसोड को सुनने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव के अलावा पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, कार्यालय मंत्री प्रवीण राय पटेल, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा, राजीव रंजन, संजय चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अमरेन्द्र शांडिल्य, ओम प्रकाश भुवन एवं सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी, नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक विचारों को सुना।

एकजुट रहने का संदेश दिया

मन की बात सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ के जरिये देश मे अनेकता में एकता की बात कहते हुए एकजुट रहने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है।
विधानसभा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संविधान का भी गौरवगान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहा है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है।

Share this: