Saharsa news: पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (निजी विद्यालय संघ) कोसी रेंज सहरसा की मासिक बैठक रविवार को सौर बाजार प्रखंड स्थित ऑक्सफोर्ड रेसिडेंसियल सेंट्रल स्कूल भगवानपुर (खजुरी) परिसर में संपन्न हुई।
जिलास्तर पर होगी कबड्डी प्रतियोगिता
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के बीच जिलास्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने और नए सत्र 2025-26 शुरू होने से पहले सदस्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को नई शिक्षा नीति एनईपी 2020 के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने और बेहतर तरीके से विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए नई तकनीक बताने के उद्देश्य से उनके लिए एक दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
डायरी व कैलेंडर से हुए सम्मानित
बैठक में पहुंचे सभी सदस्य विद्यालय के प्राचार्यों को एसोसिएशन द्वारा नए वर्ष 2025 की डायरी और केलेण्डर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, संयुक्त सचिव श्यामसुंदर गुप्ता, अंकेक्षक रामचन्द्र कुमार, प्रवक्ता छत्री कुमार, सजल मोदक, सैन्टू कुमार, चन्द्रमोहन कुमार, पंकज कुमार, लालमोहर कुमार, चन्द्रशेखर रमण, चन्द्रशेखर कुमार, पप्पू कुमार,रामकरण कुमार, इंजिनियर राहुल कुमार, श्रवण कुमार, गुलशन कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।