Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में सांसद ने कार्तिक पूर्णिमा मेला का किया उद्घाटन, कहा- समाज के बिखरे लोगों को एकजुट करने का है माध्यम

सहरसा में सांसद ने कार्तिक पूर्णिमा मेला का किया उद्घाटन, कहा- समाज के बिखरे लोगों को एकजुट करने का है माध्यम

Share this:

Saharsa news: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर में  सात दिवसीय पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा मेला का शुभारंभ हो गया। मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेशचंद्र यादव, सहरसा के पूर्व विधायक अरुण कुमार, सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधायक डॉ. अरूण यादव और मेला समिति के सचिव सह पूर्व सरपंच अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समाज को विकसित करने का भी है माध्यम

सांसद ने कहा कि मेला समाज के बिखरे लोगों को एकजुट करने और मनोरंजन प्रप्त करने का माध्यम होने का साधन होने के साथ साथ समाज को विकसित करने का भी माध्यम है। मेला समिति द्वारा सांसद को बुके देकर सम्मानित भी किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इस मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूला, मीना बाजार समेत कई तरह के संसाधन जुटाए गए हैं। रात्री में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बच्चों को भी किया जाएगा सम्मानित

मेला कमिटी द्वारा स्कूली बच्चों के द्वारा खेलकूद समेत अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। उद्घाटन के बाद स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव की अध्यक्षता में सभा को दोनों पूर्व विधायक ने भी संबोधित करते हुए पूर्वजों द्वारा चली आ रही परंपरा को निभाते हुए इस तरह के आयोजन के लिए मेला कमेटी की सराहना की।

बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग थे मौजूद

धन्यवाद ज्ञापन डीएल कालेज बैजनाथपुर के अध्यक्ष कौशल किशोर ने किया। मौके पर अधिवक्ता उमेश यादव, पूर्व जीप सदस्य शशिभूषण यादव, बिन्देश्वरी यादव, अंजुम हुसैन, रैबती रमण, अमर यादव, बिनय यादव, रंजन यादव, राजकिशोर यादव, डॉ. पन्नालाल यादव, कैलाश यादव, अनिल यादव, विजय यादव, राहुल रोशन उर्फ मुन्ना, संजय रजक, श्यामसुंदर गुप्ता, वार्ड पार्षद बिपिन कुमार आदि मौजूद थे।

Share this: