Saharsa news: सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने राणा यादव को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ आलोक कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी।
राणा पर कई मामले हैं दर्ज
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश पर कुख्यात फरार अपराधी और वांछित अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में सौर बाजार व सोनवर्षा राज थाना से मिली सूचना के आधार पर 25 हजार का वांछित इनामी अपराधी रणवीर कुमार उर्फ राणा यादव पिता शत्रुघन यादव गांव सर्रही वार्ड नं 16 थाना सौर बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अपराधी पर सहरसा में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने की अपराधी से पूछताछ
उन्होंने बताया कि कुख्यात इनामी अपराधी रणवीर यादव उर्फ राणा यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर सौरबाजार थाना में 3 और सोनवर्षा राज में 3 मामला दर्ज है। साइबर डीएसपी अजित कुमार, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सौरबाजार अपर थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर फिलिप्स कुमार और शस्त्र पुलिस बल शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।