Chiraiya, motihari news : प्रखंड अंतर्गत शांति चौक से घोड़ासहन के पुरनहिया तक जाने वाली मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर दिपही चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व समाज शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महताब आलम ने किया। उन्होंने कहा कि 16 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क वर्षो से जर्जर है। रोजाना हजारों छोटे व बड़े वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। कई बार तो बाइक सवार दुर्घटना में घायल होकर मौत के मुंह में समा चुके हैं।
जनप्रतिनिधि ने नहीं ली अब तक सुधि
लेकिन, आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुधी नही ली है। सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क… पता नहीं चलता। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया कि सड़क को जल्द से जल्द बनवा दिया जाएगा, लेकिन समय बीतता गया पर सड़क आज तक नहीं बन पाई। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। फिर भी सड़क का नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। धरना दे रहे लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
शहर में करेंगे चक्का जाम
उन लोगों का कहना था कि अगर एक-दो महीने के अंदर इस सड़क को नहीं बनवाया गया तो हम लोग मोतिहारी शहर का चक्का जाम करेंगे। मौके पर समाज शक्ति पार्टी के संगठन मंत्री मुंतज़िर आलम, प्रदेश महासचिव जियाउल्लाह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अफसर कलाम, पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद आलम, माधोपुर पंचायत के सरपंच शमशाद राजा, किशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, जलालुद्दीन आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।