Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

BOLLYWOOD : इस मशहूर सिंगर ने जूते पहन कर हनुमान चालीसा पर किया डांस, म्यूजिक वीडियो शूटिंग…

BOLLYWOOD : इस मशहूर सिंगर ने जूते पहन कर हनुमान चालीसा पर किया डांस, म्यूजिक वीडियो शूटिंग…

Share this:

Bollywood (बॉलीवुड) के मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह विवादों में घिर गए हैं। हनुमान चालीसा पर जूते पहनकर डांस करने को लेकर स्वाभाविक रूप से उनकी आलोचना हो रही है। सुखविंदर वाराणसी के चेतसिंह घाट पर एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। को-आर्टिस्ट भी इस दौरान जूते में ही उनके संग डांस करते नजर आए। इस पर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई है।

ब्राह्मण वेशभूषा में सुखविंदर

कोरोना काल के बाद अब वाराणसी में शूटिंग का दौर फिर से शुरू हो गया है। 28 मार्च को को मशहूर गायक सुखविंदर सिंह भेलूपुर के शिवाला स्थित चेतसिंह किले पर हनुमान चालीसा की शूटिंग करने पहुंचे। इस दौरान पूरा चेत सिंह किला और घाट हनुमान चालीसा की चौपाइयों से गूंज रहा था। कलाकारों ने हाथों में भगवा झंडा और भगवा कपड़ा पहने धुन पर झूम रहे थे। सुखविंदर खुद ब्राह्मण वेशभूषा में थे, जबकि को-आर्टिस्ट भगवा कपड़ों में झंडों के साथ थे। वीडियो शूट के दौरान सभी जूते पहने हुए थे।

7 अप्रैल को रिलीज होगा एलबम

आपत्ति और विरोध का स्वर सामने आने के बाद सुखविंदर सिंह का कहना है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। तेज धूप के कारण पत्थर जल रहे हैं, इसलिए कलाकारों ने जूते पहने हैं। साथ ही बताया कि हनुमान जयंती करीब है और इसी को देखते हुए एलबम को 7 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।

Share this:

Latest Updates