Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Bollywood updates : फिल्म ‘रनवे 34 ‘ के दो मोशन पोस्टर जारी किए गये, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत करेंगे धमाल

Bollywood updates : फिल्म ‘रनवे 34 ‘ के दो मोशन पोस्टर जारी किए गये, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत करेंगे धमाल

Share this:

इस फिल्म का नाम पहले मेडे रखा गया था, पर बाद में मेकर्स ने फिल्म के टायटल में बदलाव कर इसका नाम रनवे 34 रख दिया। रनवे 34 एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सात साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत की आगामी फिल्म ‘रनवे 34 ‘ के दो मोशन पोस्टर्स शनिवार को मेकर्स ने जारी कर दिए हैं। इन मोशन पोस्टर्स को अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इनमें से एक में अमिताभ बच्चन की आवाज में एक बैकग्राउंड डायलॉग सुना जा सकता है, जिसमें वह कहते हैं-‘ अगर, मगर, शायद, लेकिन…. 450 यात्रियों की सलामती इन चार शब्दों पर छोड़ दें !’ इसके बाद अमिताभ फुल एक्शन में नजर आते हैं।

हर हादसे के दो पहलू

वहीं फिल्म के दूसरे मोशन पोस्टर में अजय देवगन की आवाज में बैकग्राउंड डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं -‘हर हादसे के दो पहलू होते हैं। क्या हुआ और कैसे हुआ? इस क्या और कैसे के बीच में जो दायरा है सच वहीं छुपा होता है!’ इसके बाद पोस्टर में अजय और रकुलप्रीत नजर आती हैं। इन पोस्टर्स के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

अभिनेत्री अंगिरा धर भी नजर आएंगी

‘रनवे 34 ‘ में अजय, अमिताभ और रकुलप्रीत के अलावा अभिनेत्री अंगिरा धर भी नजर आएंगी। वहीं फिल्म के अन्य किरदारों में बोमन ईरानी , अजय नागर, नरेश नारायण आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे । इस फिल्म का नाम पहले मेडे रखा गया था, लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म के टायटल में बदलाव कर इसका नाम रनवे 34 रख दिया। रनवे 34 एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिये अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सात साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। रनवे 34 के निर्माता व निर्देशक अजय देवगन हैं। फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this:

Latest Updates