– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बहादुर बच्ची : खेलने के दौरान 2 साल की बच्ची को सांप ने होंठ पर डसा, पलटवार करते हुए सांप को दांत से नोंच-नोंच कर मार डाला

IMG 20220818 090239

Share this:

दुनिया विचित्रता से भरी हुई है। हर दिन कुछ न कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि हम आश्चर्य में पड़ जाते हैं। ऐसी ही एक घटना तुर्की में हुई है। यहां अपने घर के बगीचे में खेल रही 2 साल की अबोध बच्ची को एक जहरीले सांप ने होंठ में डस लिया। इसके बाद बच्ची जोर -जोर से चिल्लाने लगती है। इसी दौरान वह सांप पर पलटवार करते हुए उसे अपने हाथों से पकड़ लेती है और उसे दांतो से चबा- चबा कर मार डालती है। बच्ची की इस बहादुरी के चर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अपनी बहादुरी से बच्ची पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। इस घटनाक्रम से हर कोई हैरत में है कि आखिर 2 साल की बच्ची ऐसा कैसे कर पाई।

बच्ची बिल्कुल स्वस्थ, हर और हो रही उसकी चर्चा

यह घटना पिछले दिनों तुर्की के बिंगोल डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत कांतार गांव में हुई है। सांप काटने के बाद बच्ची रोने के साथ-साथ सांप पर पलटवार भी कर रही थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख हैरान और परेशान हो गए। लोगों ने देखा कि बच्ची के होठ से खून निकल रहा है और बच्ची सांप को अपने दांत से कुतर रही है। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पास के ही एक बड़े अस्पताल बिंगोल मैटरनिटी एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां बच्ची को डॉक्टरों ने 24 घंटे तक अपनी निगरानी में रखा। खुशी की बात यह है कि बच्ची को डॉक्टरों ने बचा लिया। अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची अब खतरे से बाहर हो चुकी है। वह बिल्कुल ही स्वस्थ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates