Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 6:29 AM

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से आईटीबीपी के 02 जवान शहीद, 02 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से आईटीबीपी के 02 जवान शहीद, 02  घायल

Share this:

Narayanpur News : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से आईटीबीपी 53 बटालियन के दो जवानों का बलिदान हो गया, जबकि नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हो गये हैं। बताया गया कि अबूझमाड़ इलाके के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अपने अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थी। आज दोपहर संयुक्त टीम के अभियान से वापसी के दौरान करीब 12 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से आईटीबीपी 53 बटालियन के दो जवान 36 वर्षीय अमर पनवार निवासी महाराष्ट्र और 36 वर्षीय के. राजेश निवासी कडप्पा, आंध्र प्रदेश बलिदानी हो गये जबकि नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। नारायणपुर जिला पुलिस के घायल दोनों जवानों की हालत सामान्य है। इन जवानों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा बलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़

इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है और नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने आईईडी विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि आईटीबीपी 53 बटालियन के 02 जवानों का बलिदान हो गया है, जबकि नारायणपुर पुलिस के 02 जवान घायल हो गये हैं, घायल जवानों की हालत सामान्य है। इन घायल जवानों के सम्बन्ध में बाद में जानकारी देने की बात कही है।

Share this:

Latest Updates