Dantewada News: छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर मुठभेड़ में मंगलवार को 25 लाख केण इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 03 नक्सली ढेर हुए हैं। इसके साथ मारे गये दो अन्य नक्सलियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं । बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति के सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम अभियान पर रवाना हुई थी। इस अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गयी। इसके बाद तलाशी अभियान में मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गये। प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान 25 लाख के इनामी दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो मारे गये नक्सलियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।’ मारे गये नक्सलियों के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किया गया है।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 03 नक्सली ढेर

Share this:
Share this:

