Latehar News: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। दुर्घटना लातेहार-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग पर मनिका स्थित डिग्री कॉलेज के पास हुई, जहां तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवारों के पास मौजूद मोबाइल फोन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस अधिकारी रवीन्द्र महली ने बताया कि युवकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी बनी जानलेवा
पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जाने के बावजूद नियमों का पालन नहीं हो रहा है। मृतक युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे, जिस कारण उन्हें सिर में गंभीर चोटें आयींं और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। यह घटना सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही और उसकी गम्भीरता को एक बार फिर उजागर करती है।
बोलेरो और बाइक की टक्कर में 03 युवकों की मौत
Share this:
Share this: