Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

महुआडांड में व्रजपात से 04 की मौत, 02 की स्थिति गम्भीर

महुआडांड में व्रजपात से 04 की मौत, 02 की स्थिति गम्भीर

Share this:


Mahuadand/ Latehar News : महुआडांड प्रखंड के ग्राम ओरसापाठ मे बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे के मूसलाधार बारिश के साथ हुई ब्रजपात ने चार लोगों की जान ले ली। कुछ लोग अपराह्न दो बजे ओरसा पाठ के रहनेवाले मानदेव नगेसिया का बगान घेराव का कार्य कर रहे थे। इसी दरम्यान बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए संजय नागेसिया, पिता सुखन नगेसिया, उम्र 30 वर्ष, लल्लू नगेसिया, पिता पवन नगेसिया, उम्र 25 वर्ष, रविशंकर नगेसिया, पिता देवलाल नगेशिया, उम्र 30 वर्ष एवं जितेंद्र लोहरा, पिता जगन लोहरा, उम्र 25 वर्ष, राजेश नागेसिया, पिता जोहान नागेसिया, उम्र 35 वर्ष, पंचम लोहारा, पिता भैरव लोहरा, उम्र 35 वर्ष ; सभी कार्य स्थल के समीप ही स्थित पुलिया में शरण लेने चले गये। इसी दरम्यान अचानक हुई ब्रजपात की चपेट में सभी व्यक्ति आ गये व घायल हो गये।

इस घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में घायलों को लेकर उनके परिजन उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महुआडांड पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत चार व्यक्ति संजय नगेसिया, लल्लू नगेसिया, रविशंकर नगेसिया एवं जितेंद्र लोहरा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है, जिनका उपचार समाचार लिखे जाने तक जारी है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी मिलते ही कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण पहुंचे व मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी व सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के आश्रित को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे व परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

Share this:

Latest Updates