Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

संभाजीनगर जिले में ट्रक पलटने से 04 मजदूरों की मौत, 11 घायल

संभाजीनगर जिले में ट्रक पलटने से 04 मजदूरों की मौत, 11 घायल

Share this:


Mumbai News: संभाजीनगर जिले में कन्नड़-पिशोर मार्ग पर खांडी चंदन नाले के पास सोमवार सुबह तड़के गन्ने से भरा एक ट्रक पलटने से 04 मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी। इस घटना में 11 मजदूर घायल हो गये हैं, सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार संभाजी नगर जिले में स्थित खांडी चंदन इलाके में आज तड़के 15 मजदूर ट्रक पर गन्ना लाद रहे थे। तभी अचानक ट्रक की बैलेंस बिगड़ जाने से ट्रक पलट गया और कई मजदूर दब गये। जैसे तैसे लोगों को निकाला गया, तब तक मिथुन महारू चव्हाण (26), किसन धरमू राठौड़ (30), मनोज नामदेव चव्हाण (23) और कृष्णा मूलचंद राठौड़ (30) की ट्रक से दबकर मौत हो गयी और 11 मजदूर घायल हो गये। घायलों की पहचान इंदलचंद, प्रेमचंद चव्हाण, इस्माइल अब्दुल, ज्ञानेश्वर देवीदास चव्हाण, विनोद नामदेव चव्हाण, लखन छगन राठौड़, उमर मूसा भेड़ा, सचिन भगीनाथ राठौड़, राहुल नामदेव चव्हाण, रविंद नामदेव राठौड़, सागर भगीनाथ राठौड़ और एक अन्य को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। इनमें दो मजदूरों की अस्पताल में स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कन्नड शहर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इन चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this:

Latest Updates