54th Indian International film festival, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Goa news, Bollywood news, Bollywood update, Mumbai news, Bollywood movie, Bollywood actress, Mumbai update : गोवा में चल रहे 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में प्रतिष्ठित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक के लिए नामांकित दस फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। इन फिल्मों में यूनेस्को समर्थित आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक के लिए प्रतिस्पर्द्धा चल रही है। यह पदक महात्मा गांधी के दर्शन को प्रतिध्वनित करता है, और सद्भाव, समझ और शांति में निहित दुनिया की वकालत करता है।आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक हेतु प्रतिस्पर्द्धा के लिए शॉर्टलिस्ट की गयीं ये सिनेमाई कृतियां संघर्ष और अराजकता से घिरी इस दुनिया में शांति, सहिष्णुता, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों के प्रति हमारी चेतना को जागृत करती हैं।
प्रतिस्पर्धा में ये फिल्में हैं शामिल
इस वर्ष दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आयीं दस उल्लेखनीय फिल्में इस पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्द्धा में शामिल की गयी हैं। इनमें मुयाद अलायन (फिलिस्तीन, ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड, कतर, 2022) की फिल्म ‘ए हाउस इन यरूशलेम’, टिनातिन कजिशविली (जॉर्जिया, 2023) की फिल्म ‘सिटीजन सैंट’, एंथनी चेन (यूके, फ्रांस, ग्रीस, 2023) की फिल्म ‘ड्रिफ्ट’, एपोलिन ट्राओरे (फ्रांस, जर्मनी, सेनेगल, 2023) की फिल्म “इट्स सिरा”, ओवे मस्टिंग (एस्टोनिया, 2022) की फिल्म ‘कालेव’, पॉल फौजान अगस्ता (इंडोनेशिया, 2022) की फिल्म ‘द प्राइज’,जॉन टॉर्नब्लैड (स्वीडन, 2022) की फिल्म ‘द शुगर एक्सपेरिमेंट’, राकेश चतुर्वेदी ओम (भारत, 2023) की फिल्म ‘मंडली’, विष्णु शशि शंकर (भारत, 2022) की फिल्म ‘मलिकापुरम’, सायंतन घोषाल (भारत, 2023) की फिल्म ‘रवीन्द्र काव्य रहस्य’ शामिल हैं।