Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सड़क दुर्घटनाओं में 10 मरे, 50 से अधिक घायल

सड़क दुर्घटनाओं में 10 मरे, 50 से अधिक घायल

Share this:

देवरिया में चार, लखनऊ में दो व रायबरेली में चार की मौत

बिहार व हिमांचल से महाकुम्भ आ रही बसें पलटीं 50 से अधिक तीर्थयात्री घायल

Lucknow news :  लखनऊ और रायबरेली में हुए सड़क हादसों में कुल 10 लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा बिहार से प्रयागराज जा रही बस पलटने से सहजनवा में 13 यात्री घायल हो गये। वहीं कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौतर मोड़ के पास नेशनल हाइवे दो पर हिमाचल प्रदेश के सलोन जिला के अर्की गांव से महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे में लगभग 32 लोग घायल हो गए।

देवरिया के महुआडीह थानाक्षेत्र के हेतिमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चर्चित 41-41 गैंग के चार सदस्यों की मौत हो गई। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। मृत बाइक सवार चार साथियों में कुशीनगर के कसया कोतवाली के भैंसहा गांव निवासी अतुल सिंह (18), भैंसहा, हाटा कोतवाली के शहबाजपुर के पिंटू गोंड (23), हाटा के चकनारायणपुर निवासी अंकित गोंड (21) व हाटा के नारायणपुर के नितेश (20) शामिल हैं।

चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी पर पहुंची महुआडीह पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर शव मोर्चरी में भिजवा दिया।

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सोमवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया। तीनों युवक सिनेपोलिस से मंत्री आवास की तरफ जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में रोबिन रावत (28) पुत्र विक्रम निवासी रामपुर थाना कीर्ति नगर जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड (क्लर्क कैंट लखनऊ) और रोहित रावत (26) सहायक प्रबंधक मुजफ्फर नगर आरओ) पुत्र दरबान सिंह निवासी मोहल्ला कमलेश्वर कस्बा व थाना श्री नगर जनपद पौड़ी गड़वाल उत्तराखंड की मौत हो गई।

वहीं, सनाय शर्मा (26) सहायक मैनेजर आरओ आगरा पुत्र रामसेवक निवासी मकान नंबर 312 मोहल्ला खेड़ा कस्बा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद घायल हो गए। रोहित रावत, रोबिन और सनाय मंत्री आवास स्थित यूनियन बैंक में ट्रेनिंग के लिए आए थे।

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में लखनऊ के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे की वजह कार की रफ्तार तेज होना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे थी। सभी की प्रयागराज जल्द पहुंचने की चाहत ने उनकी जिंदगी छीन ली। सीओ सदर अमित सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर-चालक से पूछताछ की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी।

लखनऊ जिले के बलदेव बिहार तेलीबाग के रहने वाले नौ लोग मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे स्थित दरियापुर चौराहा पर सलोन से रायबरेली की तरफ सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार तेज थी। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने आकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई।

कार सवार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने आशीष द्विवेदी (45), दीपेंद्र रावत (40), माया (45), रजनी (55) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनुज त्रिपाठी (30), शुभम (25), प्रभा नेगी (55) के अलावा ललिता और शुभम को भर्ती कर लिया गया। घायल प्रभा नेगी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया। एम्स से प्रभा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कार मृतक आशीष चला रहे थे।

बिहार के पटना से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज जा रही बस का सहजनवा में रात लगभग 2:30 बजे हो गई दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हो गए। सीहापार सीएचसी पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि सभी घायल वापस घर निकल गए। बस ने सहजनवां कट के पास डीसीएम में पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे में डीसीएम भी मौके पर ही पलट गई थी।

कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के भौतर मोड़ के पास नेशनल हाइवे दो पर हिमाचल प्रदेश के सलोन जिला के अर्की गांव से महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओ से भरी बस हाइड्रा क्रेन से टकरा गई। हादसे में लगभग 32 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो की मदद से 6 एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू में भर्ती कराया।

Share this:

Latest Updates