Lucknow news, UP news : नये साल में आईएएस संवर्ग में अधिकारियों को प्रोन्नति दिए जाने के बाद मंगलवार को सरकार ने चार मण्डलों के आयुक्तों को बदल दिया है। कई अफसरों के मौजूदा कामकाज को कम किया गया है, तो कुछ को नई जिम्मेदारी मिली है। सचिव गृह विवेक को आजमगढ़ का मण्डलायुक्त तो विंध्याचल के मण्डलायुक्त डा. मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गयी है।
नियुक्ति विभाग के आदेश के मुताबिक प्रमुख सचिव लोक कुमार -2 से खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी अब आजमगढ़ के मण्डलायुक्त रहे मनीष चौहान को दी गयी है। वहीं गृह विभाग के सचिव विवेक को आजमगढ़ का मण्डलायुक्त बनाया गया है। प्रमुख सचिव लीना जौहरी से स्टाम्प एवं रजिट्रेशन विभाग तथा महानिरीक्षक निबंधन का प्रभार वापस लिया गया है। अब इसकी जिम्मेदारी कानपुर के मण्डलायुक्त रहे अमित गुप्ता को दी गयी है।
आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी को अब मण्डलायुक्त विंध्याचल बनाया गया है
आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर के. विजेन्द्र पांडियन का कानपुर के मण्डलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बाल कृष्ण त्रिपाठी को अब मण्डलायुक्त विंध्याचल बनाया गया है। सचिव कृषि अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल का दायित्व मिला है। डा. रूपेश कुमार से महानिरीक्षक निबंधन का कार्यभार वापस लिया गया है। डा. रूपेश 1 जनवरी को सचिव पद पर प्रोन्नत हुए थे। तब उन्हें सरकार ने उप्र राज्य विद्युत उत्पादन लि. और उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. का प्रबंध निदेशक बनाया था। यह दोनों ही पद उनके पास बरकरार रखे गये हैं। सचिव पद पर प्रोन्न्ति पाए नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को नियोजन विभाग के सचिव और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या उप्र की जिम्मेदारी दी गयी है।