Narayanpur News : छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन में सक्रिय 40 लाख के इनामी 07 महिला समेत 11 नक्सलियों ने शुक्रवार को नारायणपुर में पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माड़ बचाओ अभियान से प्रभावित होकर और नक्सली की क्रूर विचारधारा से तंग आकर इन्होंने बिना हथियार आत्मसमर्पण किया है।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही, उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जायेंगी। इस दौरान जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारी मौजूद रहे।