Dhanbad news : धनबाद जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित 11वीं धनबाद जिला कराटे चैंपियनशिप का रविवार को दून पब्लिक स्कूल धनबाद में सफलता पूर्वक समापन हो गया। मौके पर कुसुम विहार एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन जेएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में दून पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील कुमार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जिला उप समन्वयक मदन कुमार सिंह, सहोदया काम्प्लेक्स धनबाद के कोषाध्यक्ष संजीव साव, संस्कार ज्ञानपीठ के निदेशक मुकेश कुमार, मोंटफोर्ट अकादमी के प्राचार्य प्रशांत कुमार, दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बिनोद कुमार सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद के उप प्राचार्य, रेज़ा इश्त्याक उपस्थित थे।
पुष्पगुच्छ देकर किया गया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार, खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस, जिला कराटे संघ के सचिव राजेश सिंह, जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष पवन बर्णवाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला कराटे संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी द्वारा आज युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित सभी अतिथियों ने बारी बारी से स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलत किया।
काता व कुमिते स्पर्धा से शुरू हुई प्रतियोगिता
दीप प्रज्ज्वलित होने के उपरांत प्रतियोगिता का प्रारम्भ कैडेट तथा सीनियर वर्ग के काता व कुमिते स्पर्धा के साथ प्रारम्भ हुआ। आज संपन्न हुई स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम निम्नलिखित है: उन्नति प्रिय, हर्षजीत कौर, सान्या झा, जुली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूनम कुमारी, बुशरा गुलजार, प्रगति प्रिय, समृद्धि कुमारी, अनुष्का गोयल, श्रुति कुमारी, सौरव रवानी, पवित्र कुमार, अंकित विश्वकर्मा, सूरज कोरा, अक्षय कांत, एन. क्षितिज कुमार, संदीप पासवान, सौरभ भारती, राज कुमार किस्कू, अनीश यादव तथा अनिकेत कुमार. रजत पदक विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं: प्रिया केशरी, उषा कुमारी, सान्या झा, अंकिता बंदोपाध्याय, सना फातमी, अनु श्री, यत्ति, स्नेहा कुमारी, प्रिया कुमारी, कोंकणा गोश्वामी, सुरेंद्र कुमार यादव, सृकेश कुमार महतो, प्रतिक पियूष, रूद्र नील, राजवीर सिंह, जनार्दन गोप, अंकित कर, आयुष कुमार, पियूष प्रताप सिंह, आदिल खान, रवि कुमार, अमन कुमार, तथा विशाल शर्मा. प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक मनोज शर्मा, सूरज वर्मा, राजेश यादव, कपिल रवानी, मो. इस्लाम, ममता पांडेय, गुलजार राजा, राजा विश्वकर्मा, साधन चंद्र लोहार, के अलावा, मृतुन्जय कुमार, कृष्णा कुमार साव, शिव कुमार महतो आदि द्वारा किया गया.