Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 4:50 AM

सक्षमता परीक्षा पास 302 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

सक्षमता परीक्षा पास 302 शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

Share this:

Sikarahana, motihari news : अनुमंडल अंतर्गत चिरैया प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के बीच प्रखंड स्तर पर नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ।

बीईओ ने सौंपा पत्र

कार्यक्रम में प्रखंड के सक्षमता परीक्षा पास व काउंसिलिंग पूरी करने वाले स्थानीय निकाय के 302 शिक्षकों को चिरैया बीडीओ रामनाथ कुमार तथा बीईओ सरोज कुमार सिंह के हाथों औपबंधिक प्रमाण पत्र सौंपा गया।

उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

इसमें वर्ग एक से पांच तक में 199 सामान्य व 42 उर्दू शिक्षक, वर्ग 6 से 8 तक के 40 शिक्षक, 9 से 10 में 15 जबकि 11-12 में 06 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ सरोज कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

करें बेहतर शिक्षा प्रदान

इस अवसर पर बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले मध्यम व गरीब घरों के बच्चें का सर्वांगीण विकास आप सभी सम्मानित शिक्षकों के हाथों में है। आप उन्हें निजी विद्यालय से बेहतर शिक्षा प्रदान करें। जिससे कि वे  सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर जीवन में कुछ बेहतर मुकाम हासिल कर सके। मौके पर बीआरपी मो. खुर्शीद आलम, शिक्षक कार्तिक कुमार, वेद प्रकाश, संतोष कुमार, रवि कुमार रवि, दयाशंकर पंडित, कामेश्वर प्रसाद सिंह, आदित्य राज, राघवेंद्र, धमेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, शिक्षिका भारती कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates