Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 11:30 PM

कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में मनाई गई प्रोफेसर एसके मिश्रा की 30वीं पुण्यतिथि

कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में मनाई गई प्रोफेसर एसके मिश्रा की 30वीं पुण्यतिथि

Share this:

Ara news : प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर एसके मिश्रा की 30वीं पुण्यतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के साइंस ब्लॉक में मनाई गई। इस अवसर पर प्रोफेसर एसके मिश्रा फाउंडेशन की ओर से अपोलो हॉस्पिटल पटना के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलपति प्रोफेसर शैलेश चतुर्वेदी की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रोफेसर रणविजय जी ने प्रोफेसर एसके मिश्रा जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर एसके मिश्रा के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर मिश्रा ने अपना पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया था। मौके पर प्रोफेसर शिवकुमार, प्रोफेसर गुरुदयाल, प्रोफ़ेसर दीपक, प्रोफ़ेसर दीपक प्रकाश, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर बृजेश, प्रोफेसर ललित सागर आदि ने भी अपने विचार रखे।

छात्राओं ने अतिथियों का किया स्वागत 

1000643081

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर शिव जी डीन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर गुरुदयाल जी ने किया। मंच संचालन प्रोफेसर दीपक मांझी ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के छात्रों ने डोनी सिंह के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान कई बार प्रोफेसर एसके मिश्रा अमर रहे के नारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लगाया।

सुपर स्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया

1000643078

एपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एसके मिश्रा की स्मृति में बिग एपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल पटना के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा एक सुपर स्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में डॉ. अमित कुमार सिन्हा, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ,(डा अमित सिन्हा पूरे बिहार एवम झारखंड में एक मात्र राष्ट्रीय बोर्ड प्रमाणित ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है तथा नैनो तकनीक से घुटना एवम कूल्हा प्रत्यारोपण में उनकी विशेषता है)

 डॉ. ज्ञान प्रकाश, कार्डियोलॉजिस्ट और डॉ. शिव शंकर कुमार, फिजिशियन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। कैम्प में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डॉक्टरों ने अपनी विशेषज्ञता के अनुसार मरीजों की जांच की और उन्हें उचित सलाह और उपचार प्रदान किया।

विश्वविद्यालय के लिए अहम है यह कैंप : कुलपति

1000643084

विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा, “यह कैम्प हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे हम अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

कैंप हमारे लिए अवसर : प्रो. अमित कुमार सिन्हा 

डॉ. अमित कुमार सिन्हा ने कहा, “यह कैम्प हमारे लिए एक अवसर है। इससे हम विश्वविद्यालय के समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि यह कैम्प विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।”

Share this:

Latest Updates