Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवानों का बलिदान, दो हुए घायल

छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर, दो जवानों का बलिदान, दो हुए घायल

Share this:

▪︎ सुरक्षाबल के जवान निरन्तर कर रहे सफलता हासिल, लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं आगे

New Delhi news : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह 8:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बल के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गये। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गये और दो अन्य जवान घायल हो गये हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकाला गया। उनका उपचार जारी है। मुठभेड़स्थल से नक्सलियों के शव के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, बीजीएल लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुआ है। यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गये हैं। सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गये, वहीं अन्य दो जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। सर्च अभियान जारी है। आईजी ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जायेगी।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट के माध्यम से कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में 02 जवानों के बलिदान और 02 जवानों के घायल होने पर मुख्यमंत्री साय ने दु:ख जताते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने ईश्वर से बलिदानी जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करने एवं घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरन्तर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है।

2025 की अब तक मुठभेड़ों में कुल 86 नक्सली मारे गये

वर्ष 2025 में अब तक हुई मुठभेड़ों में कुल 86 नक्सली मारे गये हैं। बेहद कम समय में नक्सलियों के मारे जाने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 04 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 05 नक्सलियों को ढेर किया था। 09 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 03 नक्सली ढेर हुए थे। 12 जनवरी को बीजापुर जिले में 05 नक्सली ढेर हुए थे। 16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 नक्सली मारे गये थे। 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में करीब एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे। 01 फरवरी को बीजापुर में 08 नक्सली मारे गये थे।आज 09 फरवरी को बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगल में 31 नक्सली ढेर किये गये। यह इस साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर है।

गृहमंत्री ने दो जवानों के बलिदान पर जतायी संवेदना, कहा- एक साल में देश से खत्म कर देंगे नक्सलवाद

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 02 जवानों के बलिदान होने पर भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल में देश से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे।
सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को ढेर करने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है।
उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने में आज हमने अपने दो बहादुर जवानों को खोया है। यह देश इन वीरों का सदा ऋणी रहेगा। बलिदान जवानों के परिजनों के प्रति भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, पुन: यह संकल्प दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को जड़ से समाप्त कर देंगे, ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसके कारण अपनी जान न गंवानी पड़े।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह 8:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गये। इन नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गये और दो अन्य जवान घायल हो गये हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकाला गया और उनका उपचार जारी है। मुठभेड़स्थल से नक्सलियों के शव के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, बीजीएल लाॅन्चर सहित बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुआ है। यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।

Share this: