Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 4:06 PM

धनबाद में 39 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, 13 ने खरीदा नामांकन पत्र

धनबाद में 39 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन, 13 ने खरीदा नामांकन पत्र

Share this:

Dhanbad News : सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा के लिए 39 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

38 सिंदरी विधानसभा के कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) लिबरेशन के  चंद्रदेव महतो एवं ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के  हीरालाल शंखवार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता  विनोद कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

39 निरसा के लिए भारतीय जनता पार्टी की  अपर्णा सेनगुप्ता, निर्दलीय उम्मीदवार  प्रदीप कुमार मंडल, निर्दलीय उम्मीदवार  मालू रविदास, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के  उमेश गोस्वामी एवं बहुजन समाज पार्टी के  रंजीत बाउरी ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

40 धनबाद विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार  अखिलेश्वर महतो उर्फ  अर्जुन महतो, समता पार्टी के  के.सी. सिंह राज, निर्दलीय उम्मीदवार  लक्ष्मी देवी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के  गुड्डू कुमार धारी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के  सपन कुमार मोदक, निर्दलीय उम्मीदवार  कुणाल कुमार, बहुजन समाज पार्टी की  अनवरी खातून, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के  सत्येंद्र कुमार महतो एवं निर्दलीय उम्मीदवार  विशाल बाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

41 झरिया विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार  सूरज सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार  सुनील कुमार गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की  रागिनी सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार  लुकमान अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार  इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के मो जहिरूद्दीन खान, भारत जोड़ो पार्टी की  शहजादी खातून एवं निर्दलीय उम्मीदवार  सोनू कुमार वाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

42 टुंडी विधानसभा के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के  मोतीलाल महतो, निर्दलीय उम्मीदवार  कमल प्रसाद, समाजवादी पार्टी के  अजमुल अंसारी, निर्दलीय उम्मीदवार  कलावती देवी, निर्दलीय उम्मीदवार  दीप नारायण सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार  कंचन देवी, निर्दलीय उम्मीदवार  पप्पू कुमार निषाद, निर्दलीय उम्मीदवार  महेश चंद्र दास, निर्दलीय उम्मीदवार  मोतीलाल किस्कू, निर्दलीय उम्मीदवार  देवीलाल किस्कू तथा निर्दलीय उम्मीदवार  प्रियतोष कुमार पाठक ने निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी  दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

43 बाघमारा विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के  शत्रुघ्न महतो, इंडियन नेशनल कांग्रेस के  जलेश्वर महतो, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के  दीपक कुमार रवानी, समाजवादी पार्टी के  सूरज महतो तथा निर्दलीय उम्मीदवार  रोहित यादव एवं  विशाल वाल्मीकि ने निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं विधानसभा चुनाव 2024 लिए सोमवार को 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसमें 38 सिंदरी के लिए एक, 39 निरसा के लिए 2, 40 धनबाद के लिए 5, 42 टुंडी के लिए 4 एवं 43 बाघमारा विधानसभा के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र खरीदा।

Share this:

Latest Updates