Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

वड़ोदरा में धार्मिक स्थल पर चप्पल पहनकर बैठे 04 विदेशी विद्यार्थियों की पिटाई,10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

वड़ोदरा में धार्मिक स्थल पर चप्पल पहनकर बैठे 04 विदेशी विद्यार्थियों की पिटाई,10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Share this:

▪︎ पुलिस ने 05 आरोपियों को पकड़ा, अन्य दो जुवेनाइल भी घटना में शामिल

Vadodara News : गुजरात के वड़ोदरा के पारुल यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे 04 विदेशी विद्यार्थियों की स्थानीय ग्रामीणों ने जम कर पिटाई की है। इसमें एक छात्र के सिर में चोट लगी है। मामला दरगाह के पास चप्पल पहन कर बैठने को लेकर भड़का, जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा होकर विदेशी छात्रों पर हमला कर दिये। इसमें लोगों ने बैट, डंडा आदि से विदेशी छात्रों को जम कर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला होली के दिन का है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आकर तत्काल कार्रवाई की ।

पारुल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे है 04 विद्यार्थी
वड़ोदरा के पारुल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करनेवाले 04 विद्यार्थी धुलेंडी के दिन 14 मार्च को वाघोडिया तहसील के लीमडा गांव के समीप तालाब पर घूमने गये थे। यहां वे सभी एक दरगाह पर चप्पल पहन कर बैठे थे। इसी बीच गांव के लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा, तो रोका। इसके बाद इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ इकट़्ठी हो गयी और ग्रामीणों ने युवकों की जम कर पिटाई कर दी। इसमें एक युवक को सिर में चोट लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायल को पारुल सेवाश्रम में दाखिल कराया गया। इसको लेकर वाघोडिया पुलिस थाने में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनमें 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 02 अन्य के जुवेनाइल होने की वजह से इससे जुड़ी प्रक्रिया की गयी है। वाघोडिया थाना के पीआई पृथ्वीराज जाडेजा ने कहा कि 04 विदेशी विद्यार्थियों में से एक को सिर में चोट लगी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 05 आरोपियों को पकड़ा गया है। उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई की गयी है, वहीं 02 अन्य जुवेनाइल है, जिन्हें नियमानुसार उनके पिता को नोटिस भेजी गयी है और जुवेनाइल की प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है।

भाषा की समझ नहीं होने से विदेशी छात्रों को हुई परेशानी
धुलेंडी के दिन 14 मार्च को यह सभी विद्यार्थी लिमडा गांव के तालाब के पास गये थे। यहां सभी विद्यार्थी दरगाह के पास चप्पल पहन कर बैठे थे। गांव के लोगों ने इन्हें धार्मिक जगह बताते हुए चप्पल पहन कर नहीं बैठने की बात कही। भाषा के सम्बन्ध में जानकारी नहीं होने से दोनों पक्ष के बीच कुछ बोलचाल हुई। इसके बाद हाथापाई भी हुई और झगड़ा शुरू हो गया। गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और फिर सभी ने मिल कर विद्यार्थियों को मारा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घायल विद्यार्थियों में थाइलैंड निवासी सुफाय कांगवन रूट्टन हाल बीसीए के दूसरे साल का विद्यार्थी है। साउथ सूडान निवासी ओडवा ऐन्ड्र अब्बास आंद्रे वतारी पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का प्रथम वर्ष का छात्र है। मोजेम्बिया का निवासी टांगे इवेनिल्सन थोमल पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का प्रथम वर्ष का छात्र है। चौथा विद्यार्थी यूके का निवासी है, जिसका नाम मोहम्मद अलीखलीफ खलीफ मोहम्मद है जो कार्डियोलॉजिस्ट का प्रथम वर्ष का छात्र है। घटना में थाइलैंड के सुफाय को गम्भीर चोट लगी है।

Share this:

Latest Updates