Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बंगिया संगीत परिषद का 47वां वार्षिक दीक्षांत समारोह सुसंस्कृत माहौल

बंगिया संगीत परिषद का 47वां वार्षिक दीक्षांत समारोह सुसंस्कृत माहौल

Share this:

Dhanbad News : बंगिया संगीत परिषद का 47 वां वार्षिक दिक्षांत समारोह रविवार को धनबाद क्लब में  बांगिया संगीत परिषद के झारखंड प्रतिनिधि जाने माने चित्रकार शिवशंकर धर के नेतृत्व में बहुत ही सुसंस्कृत माहौल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि कर्नल जे. के. सिंह  एवं विशेष अतिथि शुभ्रा कोनार और काली प्रसाद बनर्जी के द्वारा कलाकारों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कोलकाता से बंगिया संगीत परिषद के प्रतिनिधी श्यामल गांगुली ने धनबाद आ कर छात्रों को चित्रकारिता की बारीकियां को  मार्गदर्शित कर इस कार्यक्रम को संपन्न किया। मुख्य अतिथि कर्नल जे. के. सिंह ने सफल छात्रों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास के बाद आप यहां पहुंच पाएं हैं। इसके लिए आपको बहुत सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.कला शास्त्र भी है और शस्त्र भी है समाज की कुरीतियों से लड़ने वाला ब्रह्मास्त्र भी है। आज मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मैं कलाकारों के बीच में बैठा हूं जो वह हर चीज देख सकते हैं जो दुनिया नहीं देख सकती, कलाकार वह चीज महसूस कर सकता है जो आम आदमी कभी नहीं महसूस कर सकती है, कलाकार कल्पना में ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जो दृष्टि के पार है।कला स्वतंत्र विचारों को ब्रश से, क्लिक से, कैमरे से जीवन में सौंदर्य सच्चाई लाते है आज मैं इन सभी कलाकारों के बीच अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं और कहा कि अगर आप चाहते हैं जीवन में अच्छा इंसान बने, बड़े दिलवाले बने,उद्गार बने तो सबसे पहले कलाकार बने।

IMG 20241201 WA0006

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की शुरूआत नृत्यमलिका डांस अकादमी के कलाकारों ने बहुत ही प्रशंसनीय सुंदर नृत्य  प्रस्तुत किया एवं बरनाली मुखर्जी, जोयीता धर व राजदीप चटर्जी ने एक रबीन्द्र संगीत की प्रस्तुती दी। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सोहिनी धर और बरनाली मुखर्जी ने किया। हॉबी सेंटर की इस दिक्षांत समारोह की मुख्य आकर्षण स्मिता गुप्ता रही जिन्होने बंगिया संगीत परिषद के अष्ट – परिक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही करीब 60 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट चित्रकला के लिए उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। उपस्थित अभिभावक अपने बच्चों के इस सम्माननीय उपलब्धि से गौरांवित थे।

Share this: