Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

हजारीबाग में बन रहा है 500 बेड का अस्पताल : स्वास्थ्य मंत्री

हजारीबाग में बन रहा है 500 बेड का अस्पताल : स्वास्थ्य मंत्री

Share this:

▪︎ झारखंड विधानसभा में हजारीबाग विधायक के सवालों पर मंत्री का ज़वाब

▪︎ विधायकों ने विस्थापित गाँव और डीएमएफटी पर पूछा सवाल
Ranchi News: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ध्यानाकर्षण के तहत विधायक प्रदीप प्रसाद ने हजारीबाग सदर अस्पताल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वहां ऑफलाइन पर्ची कटाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। oxizon प्लांट और मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल मशीन भी बंद है। डॉक्टरों की कमी है। इमरजेंसी दवाएं भी नहीं हैं।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हजारीबाग में शेख भिखारी हॉस्पिटल 500 बेड का बन रहा है। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद सदर अस्पताल का लोड कम हो जायेगा। 25 मई तक भवन तैयार हो जायेगा। रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है।
विधायक मथुरा प्रसाद महतो की ओर से पूछे गये डीएमएफटी के सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियमावली राज्य हित में नहीं है। इसमें संशोधन होना चाहिए। जितने भी खनिज हैं, सभी से रॉयल्टी आती है।
वहीं, कोडरमा में करियावां मौजा को विस्थापित गांव की सूची में शामिल नहीं करने के सवाल पर भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि इसकी जांच कर विस्थापित गांव की सूची में शामिल किया जायेगा। ध्यानाकर्षण के जरिये विधायक अमित यादव ने यह सवाल पूछा था।

Share this:

Latest Updates