Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

100 दिन के सघन तपेदिक उन्मूलन अभियान के तहत अबतक 53 लाख लोगों की स्क्रीनिंग

100 दिन के सघन तपेदिक उन्मूलन अभियान के तहत अबतक 53 लाख लोगों की स्क्रीनिंग

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने 100 दिन के सघन तपेदिक उन्मूलन अभियान पर सभी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 100 दिन के इस अभियान के तहत अबतक 53 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से करीब सवा दो लाख लोगों की टीबी की जांच की गयी। इस अभियान के तहत टीबी के 22,178 नये मरीज मिले। निर्भय पोषण योजना के तहत 17,621 लाभार्थी हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, त्रिपुरा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े थे। इसके साथ केरल सहित कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री भी बैठक में शामिल हुए।

जेपी नड्डा ने किया अनुरोध

जेपी नड्डा ने सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को इस अभियान की प्रगति की निगरानी करने, अन्य मंत्रालयों और विभागों को शामिल करने और जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए विधान सभाओं और परिषदों के सदस्यों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि 2025 तक टीबी उन्मूलन के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें समग्र सरकारी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्रियों और राज्यों स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि राज्यों के पास पहले से ही टीबी की दवाओं का लगभग दो महीने का अग्रिम भंडार है। उन्होंने रेखांकित किया कि केन्द्र राज्यों में टीबी दवाओं के कम से कम 6 महीने के अग्रिम स्टॉक को उपलब्ध कराने के लिए आगे काम कर रहा है।

भारत में टीबी की दर में आई कमी

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में टीबी की दर में 2015 के 8.3 प्रतिशत के मुकाबले अब 17.7 प्रतिशत की कमी आयी है, जो वैश्विक औसत से काफी अधिक है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत में टीबी के कारण होने वाली मौतों में 21.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आयी है। टीबी उन्मूलन की दिशा में हासिल की गयीं उपलब्धियों का श्रेय राज्यों को देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने अभियान के प्रति उनके समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी अभियान में राज्य मंत्रियों को बैठकों और रैलियों में अभियान को बढ़ावा देने का अनुरोध किया और उनसे टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए नि-क्षय मित्र के रूप में आगे आने का भी आग्रह किया।

7 दिसंबर को हुआ था अभियान प्रारंभ

उल्लेखनीय है कि टीबी उन्मूलन प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 07 दिसम्बर को हरियाणा के पंचकूला में 100 दिवसीय गहन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारम्भ किया। देश भर के 347 जिलों में लागू किये जानेवाले इस अभियान का लक्ष्य टीबी के छूटे हुए मामलों, खासकर उच्च जोखिम वाले समूहों में, का पता लगाना और उनका इलाज करना तथा टीबी से होनेवाली मौतों को काफी हद तक कम करना है।

Share this: