Ranchi news : झारखंड सरकार इसी माह प्लस टू स्कूलों के लिए नियुक्त 54 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों तथा माध्यमिक विद्यालयों के लिए नियुक्त 35 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा परिणाम जारी कर इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को की है। विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया की आगे की कार्रवाई करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है। इनके प्रमाणपत्रों की जांच 20 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से धुर्वा के एमडीआइ भवन स्थित विभाग में होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए उनसे स्वीकृति ली जा रही है।
आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की अतिरिक्त अभ्यर्थियों की अनुशंसा तीन चरणों में की है। पहले चरण में पिछले वर्ष 17 दिसंबर को अर्थशास्त्र विषय के लिए आठ शिक्षकों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी। इसके बाद इस वर्ष 30 जनवरी को गणित विषय में 11 तथा हिंदी विषय में 11 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है। आयोग ने पांच जनवरी को भी गणित तथा इतिहास विभाग में आठ-आठ, अंग्रेजी में पांच तथा संस्कृत विषय में दो अभ्यर्थियों की अनुशंसा नियुक्ति के लिए की है। पांच मार्च को ही आयोग ने प्रयोगशाला सहायक के लिए भी 35 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। इनकी नियुक्ति झारखंड प्रयोगशाला सहायक नियुक्ति परीक्षा-2023 के माध्यम से हुई है। भौतिकी विषय में 11, रसायन विज्ञान में सात तथा जीवन विज्ञान में 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।