Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 9:59 AM

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से होंगे सम्मानित

Share this:

▪︎डॉ. अम्बेदकर इंटरनेशनल सेंटर में आज आयोजित होगा पुरस्कार समारोह

New Delhi News: केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को डॉ. अम्बेदकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक विशेष समारोह में देशभर के 82 युवा कलाकारों को वर्ष 2022 और 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा, संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी करेंगी।

इस समारोह के बाद 22 से 26 नवम्बर, 2024 तक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार विजेता तीन अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कला महोत्सवों में भाग लेंगे। इसमें मेघदूत थिएटर कॉम्प्लेक्स, रवींद्र भवन, कॉपरनिकस मार्ग, नयी दिल्ली ; अभिमंच थिएटर, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, भावलपुर हाउस, नयी दिल्ली और विवेकानंद ऑडिटोरियम, कथक केन्द्र, चाणक्यपुरी शामिल हैं।

वर्ष 2006 में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (यूबीकेयूपी) की हुई थी स्थापना


उल्लेखनीय है कि संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2006 में 40 वर्ष की आयु तक के युवा प्रदर्शन कला चिकित्सकों के लिए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के नाम पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (यूबीकेयूपी) की स्थापना की थी। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और आदिवासी कला और कठपुतली के क्षेत्र में उत्कृष्ट युवा कलाकारों को दिल्ली में और दिल्ली के बाहर भी आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिवर्ष दिया जाता है। युवा पुरस्कार में 25 हजार रुपये (पच्चीस हजार रुपये), एक पट्टिका और एक अंगवस्त्रम दिया जाता है।

Share this:

Latest Updates