Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर 91 हजार भर्तियां, जानिए और…

पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर 91 हजार भर्तियां, जानिए और…

Share this:

New Delhi news, Rojgar news : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के  पोर्टल पर अबतक 193 कंपनियों ने 90,800 से अधिक इंटर्नशिप अवसरों की पेशकश की है।  जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी 193 कंपनियों ने युवकों को इंटर्नशिप का यह अवसर प्रदान किया है। आपको पता ही होगा इंटर्नशिप अवसरों की जानकारी देने के लिए सरकार ने तीन अक्टूबर को इस पोर्टल की शुरुआत की थी। पायलट परियोजना के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत दो दिसंबर से होगी।

सवा लाख उम्मीदवारों को योजना के दायरे में लाए जाने की उम्मीद, 24 क्षेत्रों में फैले हैं अवसर

बताया जा रहा है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक करीब 1.25 लाख उम्मीदवारों को योजना के दायरे में लाए जाने की उम्मीद है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पोर्टल पर डाले गए कुल इंटर्नशिप अवसरों की संख्या 11 अक्टूबर को बढ़कर 90,849 हो गई। ये अवसर 24 क्षेत्रों में फैले हुए हैं। सबसे अधिक अवसर तेल, गैस एवं ऊर्जा क्षेत्र में हैं और उसके बाद यात्रा एवं आतिथ्य, वाहन और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओं का स्थान आता है।

लक्ष्य पांच वर्ष के अंदर एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप कराना

केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य पांच साल के भीतर 21-24 वर्ष की आयु के एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप कराना है ताकि वे रोजगार के लायक बन सकें। योजना के तहत एक इंटर्न को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान मिलेगा। ये अवसर 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 737 जिलों में उपलब्ध हैं।

Share this: