Gwalior news : पिछले साल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक लेडी डॉक्टर को रेप का शिकार बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। इसे लेकर पश्चिम बंगाल ही नहीं, पूरे देश में विरोध का स्वर गूंज रहा था। राजनीति भी खूब हो रही थी। अभी तक वह मामला लोगों के जहन में जिंदा है। इस बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के खाली पड़े छात्रावास में 25 वर्षीय जूनियर चिकित्सक से बलात्कार के आरोप में उसके सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
मिलने के लिए बुलाया और इसके बाद…
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटना रविवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर छात्रावास में हुई और पीड़िता द्वारा शहर के कंपू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक जादौन ने बताया कि पीड़िता को एक परीक्षा देनी थी और वह कॉलेज छात्राओं के छात्रावास में रह रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी भी एक कनिष्ठ चिकित्सक है और पीड़िता के साथ पढ़ता है। आरोपी ने पीड़िता को खाली पड़े लड़कों के एक पुराने छात्रावास में मिलने बुलाया। जब वह खाली पड़े छात्रावास में पहुंची, तो आरोपी ने उसे धमकाया और उससे बलात्कार किया। आगे की जांच चल रही है।