Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी

राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, बचाव कार्य जारी

Share this:

Kotputli News : राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र की बड़ीयाली ढाणी में सोमवार दोपहर 1:50 बजे तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गयी। 700 फीट गहरे इस बोरवेल में बच्ची शुरुआत में 15 फीट की गहराई पर थी, लेकिन फिसल कर और नीचे चली गयी है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है।
पुलिस के अनुसार, चेतना चौधरी पुत्री भूपेन्द्र चौधरी घर के पास खेल रही थी। इस बीच उसका पैर फिसल गया और वह खुले बोरवेल में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को खबर दी। पीड़ित परिवार के घर के बाहर इस बोरवेल से दो दिन पहले ही प्लास्टिक की पाइप निकाली गयी थी, जिससे बोरवेल खुला रह गया। इसी वजह से यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही सरूण्ड थाना पुलिस और प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान, डॉक्टरों की टीम और अन्य बचावकर्मी मौके पर पहुंच गये हैं। बोरवेल के पास जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है। बोरवेल से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि बोरवेल के 150 फीट पर पत्थरों की वजह से इसका व्यास कम हो गया है। बच्ची पत्थरों के ऊपर फंसी हो सकती है।

Share this: