Bhuvneshwar news : ओडिशा के कोरापुट जिले के बोरीगुम्मा क्षेत्र के फुपगांव में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। यहां आवारा कुत्तों के एक झुंड ने छह साल की एक बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला। बच्ची की पहचान चांदनी हरिजन के रूप में हुई है। चांदनी फुपगांव में अपने नाना-नानी के घर रह रही थी। घटना वाले दिन वह अपने भाई के साथ पास के खेत में खेल रही थी। इसी दौरान पांच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।
जब कुत्ते ने भाई पर हमला किया तो वह भागा
चांदनी के भाई ने उसे कुत्तों से बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाया। कुत्तों ने जब उस पर भी झपट्टा मारा तो वह चिल्लाते हुए भाग गया। दोनों बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और कुत्तों को मारकर भगाया, तब तक लड़की गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ हो चुकी थी। उसे इलाज के लिए कुमुली मेडिकल सेंटर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने एक बार फिर राज्य में आवारा कुत्तों के आतंक को उजागर किया है।
ओडिशा में 17 लाख कुत्ते
13 नवंबर को बालेश्वर जिले के भोगराई ब्लाक के अंतर्गत जयनारायणपुर गांव में हुई थी, जहां एक बुजुर्ग महिला को उसके घर के बाहर बैठे कुत्तों ने मार डाला था।
चार दिसंबर को ओडिशा के मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुला नंद मलिक ने राज्य विधानसभा को सूचित किया था कि राज्य में आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर होती जा रही है। पिछले दो वर्षों में पांच लाख से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है। इसके अतिरिक्त पिछले 10 महीनों में दो लाख 43 हजार 565 से अधिक व्यक्तियों को कुत्तों ने काटा है। पिछले वर्ष में दो लाख 60 हजार से अधिक लोगों को इसी तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा था। मंत्री ने यह भी उल्लेख किया था कि लगभग 17 लाख आवारा कुत्ते वर्तमान में राज्य भर में घूम रहे हैं।