Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:13 AM

7 साल के मासूम को छत से फेंक कर मार डाला, घर में सो रही थी मां बेचारी, जब…

7 साल के मासूम को छत से फेंक कर मार डाला, घर में सो रही थी मां बेचारी, जब…

Share this:

Betiya  news : निर्दयता की भी हद होती है। निर्दय आदमी कभी भी कुछ भी कर सकता है। बिहार के बेतिया से इसका एक उदाहरण सामने आया है। शुक्रवार को नगर के नया टोला मोहल्ले में निजी स्कूल की शिक्षिका के सात माह के बेटे की छत से फेंककर मार डाला गया। मृत बच्चा शादिक अली शिक्षिका आफरीन रशीद का पुत्र था। शाहिद अली की पत्नी आफरीन रशीद निजी स्कूल में कंप्यूटर शिक्षिका हैं। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका। इसमें परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने की आशंका है।

सड़क पर लोगों ने बच्चे को पड़ा देखा

बताया जाता है कि अहले सुबह घर के सामने सड़क पर लोगों ने बच्चे को पड़ा देखा। आननफानन उसे जीएमसीएच ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बच्चा अपने स्वजन के साथ बिस्तर पर सोया था। बच्चे को कौन छत पर ले गया और किसने सड़क पर फेंका, अभी यह रहस्य बना हुआ है।

Share this:

Latest Updates