Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

एक शाही खानदान की खूबसूरत लड़की 20 साल की उम्र में बनी हीरोइन, 4 साल में ही…

एक शाही खानदान की खूबसूरत लड़की 20 साल की उम्र में बनी हीरोइन, 4 साल में ही…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : सामान्य रूप से पारंपरिक दृष्टि से देखें तो भारतीय समाज में बहुत पहले खानदानी लोगों की लड़कियां मर्यादा का पालन करते हुए फिल्मी दुनिया में प्रवेश नहीं करती थीं। धीरे-धीरे इस परंपरा में परिवर्तन हुआ और इस ओर बड़े खानदान की बेटियों ने भी रुचि लेना शुरू किया। 80 के दशक के बाद यह दौर थोड़ा बढ़ा। हिंदी सिनेमा में 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म आई और उसकी अभिनेत्री भाग्यश्री ने जबरदस्त छाप छोड़ी। बेशक उनका फिल्मी करियर बहुत छोटा था, लेकिन पहली ही फिल्म में उन्होंने उस दशक की सभी फिल्मों की सफलता को मात दे दी थी। वाकई यह आश्चर्यजनक है कि एक शाही खानदान की लड़की 20 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा में प्रवेश करती है और 4 साल में अपना घर बसा कर फिल्मी दुनिया को बाय-बाय कह देती है। इस अभिनेत्री का फिल्मी करियर बहुत भले सफल न हो, लेकिन मैंने प्यार किया फिल्म ने यह साबित कर दिया कि वह दर्शकों के लिए प्यार करने की वजह बन गई। आज हम कुछ खास चर्चा इसी अभिनेत्री को लेकर करेंगे। 1969 में जन्मी इस अभिनेत्री ने अब 57वें वसंत में प्रवेश कर लिया है, लेकिन आज भी 20 साल की भाग्यश्री दर्शकों के जहां में कायम है। इस फिल्म के बाद भाग्यश्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमालय दासानी से शादी कर ली थी।

किस शाही परिवार की लड़की

भाग्यश्री उन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में से एक हैं, जो शाही परिवारों से हैं। वह सांगली की पूर्ववर्ती रियासत के अंतिम शासक राजा चिंतामनराव धुंडीराव पटवर्धन की पोती हैं। यह उनके पिता, विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन, सांगली के राजा और उन्हें राजकुमारी बनाता है।

परिवर्तन का संकेत दे रहा था 90 का दशक

याद कीजिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के 70-80 के दशक को। 1980 के दशक का अंत बॉलीवुड में बदलाव का समय था। दर्शक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रेखा, विनोद खन्ना जैसे स्टैब्लिश स्टार्स से हटकर बड़े पर्दे पर एक नया कपल, नया रोमांस, ड्रामा और एक नया चेहरा देखना चाहते थे। इसी बीच मैंने प्यार किया फिल्म आई थी। इस फिल्म में भाग्यश्री ने सलमान खान के ऑपोजिट सुमन का किरदार निभाया था।

तीन फिल्में फ्लॉप हुईं और ले लिया संन्यास

शादी के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि शादी अब अपने पति के अपोजिट ही काम करेंगी, किसी और हीरो के अपोजिट नहीं। दोनों ने साथ में तीन फिल्में कीं- ‘कैद में बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’। जो सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। परिणामस्वरूप भाग्यश्री ने 24 साल की उम्र में फिल्मों से संन्यास ले लिया। बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका की परवरिश के कारण एक्ट्रेस ने अपना फ़िल्मी करियर छोड़ दिया और निजी जिंदगी में आगे बढ़ती रहीं। आज वह अदा कड़ा स्क्रीन पर दिख जाती हैं, लेकिन सक्रियता वैसी नहीं है।

वह 2006 में आई अक्षय कुमार स्टारर ‘हमको दीवाना कर गए’ में दिखाई दीं।भाग्यश्री ‘थलाइवी’, ‘राधे श्याम’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अपीरियंस के बाद इंडस्ट्री के इवेंट में दिखाई देती हैं।

Share this:

Latest Updates