Bokaro news : शुक्रवार की सुबह-सुबह पुरुलिया राष्ट्रीय उच्च पथ पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ के समीप होली मनाने के लिए रांची से घर आ रहे बाइक सवार युवक को पिकअप वैन ने अपनी चपेट में ले लिया। वह बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गुंडरी गांव निवासी लालमोहन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार चौधरी के रूप में हुई। वाहन को पुलिस ने जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर पहुंचने के 15 किलोमीटर पहले हुआ हादसा
बताया जाता है कि युवक रांची में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता था। घर पहुंचने के 15 किमी पहले बरमसिया से पुरुलिया की ओर द्रुत गति से जा रही पिकअप वैन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे चंदनकियारी सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।