Giridih News: धनवार थाना परिसर में रविवार की रात एक अनोखी घटना घटी। अंग्रेजी में आवेदन देने पहुंचे धनवार के व्यवसायी के साथ पुलिस कर्मियों ने बुरा बर्ताव किया। हालांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद आवेदन तो ले लिया गया पर उक्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
पीड़ित पंकज कुमार साव ने बताया कि उसकी दुकान में काम कर रहे कर्मी को कोई व्यक्ति फोन पर बार-बार धमकी दे रहा था। उस मामले को लेकर रविवार को वह धनवार थाने में आवेदन देने पहुंचा था। पंकज के मुताबिक उन्होंने अपने आवेदन को अंग्रेजी में तैयार किया था। जब वह थाने में आवेदन देने पहुंचा तो वहां कार्यरत पुलिस कर्मी ने कहा कि आप आवेदन हिंदी में लिखकर लाइए। इसे लेकर बात बढ़ गई और पुलिस कर्मी ने उसका कालर पकड़ लिया। इसके साथ गालियां देने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
पीड़ित ने कहा कि जानकारी होने पर धनवार बाजार के लोग पहुंचे तब जाकर पंकज से पुलिस कर्मी ने आवेदन लिया।
इस बाबत भाकपा माले नेता विनय संथालिया ने कहा कि पीड़ित के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए नहीं बल्कि थाना आमजनों की सुरक्षा के लिए बना है। यह पुलिस की कार्यशैली व भाषा संबंधित दिक्कतों को उजागर करती है। शिकायकर्ता ने अपनी सुविधा अनुसार आवेदन दिया था। उन्होंने प्रशासन से उक्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि यदि 48 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस बाबत धनवार थाना के कर्मी ज्वाला सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है। अंग्रेजी में आवेदन दिया गया था जिसे हिंदी में लिखने की बात कही गई। उससे कोई अभद्रता नहीं की गई है।