Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हरियाणा में दो बॉलीवुड एक्टर्स समेत 13 लोगों पर ठगी का केस दर्ज

हरियाणा में दो बॉलीवुड एक्टर्स समेत 13 लोगों पर ठगी का केस दर्ज

Share this:

Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत जिले में दो बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ा बताया जा रहा है। इसमें 50 लाख निवेशकों से करोड़ों की ठगी की गयी है। बताया जा रहा है कि यह सोसाइटी ने मोटे रिटर्न का झांसा देकर फिक्स्ड डिपॉजिट और मल्टी-लेवल मार्केटिंग के माध्यम से निवेशकों का पैसा जमा कराती थी।
शिकायतकर्ता विपुल कुमार ने बताया कि उक्त सोसाइटी ने 2016 में अपना संचालन शुरू किया। शुरुआत में निवेशकों को समय पर रिटर्न दिया गया, जिससे लोगों में सोसाइटी के प्रति विश्वास बढ़ता गया। सोसाइटी ने बड़े होटलों में सेमिनार और ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर एजेंट्स बनाये, जिन्हें नये निवेशक जोड़ने पर भारी इंसेंटिव का लालच दिया जाता था।

सोसाइटी ने 2023 तक सही तरीके से काम किया
विपुल ने बताया कि सोसाइटी ने 2023 तक सही तरीके से काम किया। हरियाणा में इसके 250 से अधिक सुविधा केन्द्र थे, जिनके जरिये निवेशकों से सम्पर्क कर मोटा निवेशक लिया गया था। इसके बाद निवेशकों के भुगतान में देरी शुरू हो गयी। धीरे-धीरे ऐसे मामले बढ़ते गये। इस दौरान सोसाइटी प्रबंधन द्वारा सिस्टम अपग्रेडेशन का बहाना बनाकर निवेशकों को टाला जाता रहा। जब निवेशकों ने दबाव डाला, तो अधिकारियों ने फोन बंद कर दिये और आखिर में सभी कार्यालय बंद कर करोड़ों रुपये लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गये। शिकायतकर्ता विपुल ने बताया कि सोसाइटी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए बॉलीवुड के बड़े नामों को शामिल किया गया था। फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ सोसाइटी के ब्रांड एम्बेसडर थे, जबकि सोनू सूद एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
विपुल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें सोसाइटी के निदेशक नरेन्द्र नेगी, समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, आरके शेट्टी, राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ (ब्रांड एंबेसडर, जिन्होंने सोसाइटी को प्रमोट किया), पप्पू शर्मा हरियाणा हेड, आकाश श्रीवास्तव हरियाणा हेड, रामकवार झा चेस्ट ब्रांच और शबाबै हुसैन के खिलाफ धारा 316(2), 318(2), (4) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई सुशील कुमार सौंपी गयी है। वहीं, इस मामले में कई निवेशकों ने अपना पैसा न मिलने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गयी थी, जिसकी सुनवाई 25 जनवरी को होनी है। कोर्ट सोसाइटी के अधिकारियों से जवाब मांगेगी कि निवेशकों के पैसे कैसे लौटाये जायेंगे।

Share this: