Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 8:56 AM

प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, रखीं अपनी मांगें

प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिला झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल, रखीं अपनी मांगें

Share this:

Ranchi news : झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर साहू और महासचिव बलजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह एवं संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल से मिला। इसमें मुख्य रूप से डिवीजन बैंच एवं सिंगल बैंच में प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति को लेकर आए निर्णय के आलोक में सभी जिलों में शीघ्र ग्रेड 7‌ अर्थात प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति हेतु वरीयता सूची का प्रकाशन करने पर बात बातचीत हुई।

ससमय पूरा होगा शिक्षकों का काम : निदेशक

इस दौरान विभाग के संज्ञान में यह भी लाया गया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार 4 महीने के अंदर प्रोन्नति प्रक्रिया पुरी करते हुए प्रोन्नति दी जानी है। इसलिए विभाग की ओर से टाईम फ्रेम बनाकर सभी जिलों में ससमय यह कार्य संपन्न हो इसके लिए विभाग को पहल करने एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया। इस पर निदेशक की ओर से बताया गया कि निदेशालय स्तर से और सचिव‌ स्तर से इसपर पहले ही जिलों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग इसकी लगातार समीक्षा करते हुए ससमय यह कार्य संपन्न कराएगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के वरीय उपाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन भी मौजूद थे।

IMG 20241101 WA0030

Share this:

Latest Updates