Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पत्रकार हमला मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रेस क्लब कतरास का प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री ने दिया सार्थक कार्रवाई का आश्वासन

पत्रकार हमला मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रेस क्लब कतरास का प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री ने दिया सार्थक कार्रवाई का आश्वासन

Share this:

धनबाद। पत्रकार निकेश पाण्डेय पर हुए हमले ओर अपहरण की कोशिश के मामले मे मंगलवार को कतरास प्रेस क्लब के अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर कतरास तथा राजगंज थाना प्रभारी के निलंबन की मांग रखी। जिसमें क्लब के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री ने सार्थक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। प्रतिनिधि मंडल मे प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान पूर्व महासचिव बिनोद रजक कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडे निकेश पांडे ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ साथ पूरी घटना का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि 21 जनवरी को स्टार सिटी 24 के द्वारा राजगंज थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले की तस्करी को लेकर एक खबर चलाई थी। जिससे राजगंज थाना प्रभारी काफी खफा हुई थी। उनके शह पर कोयला तस्करों ने 22 जनवरी को निकेश पाण्डेय के ऊपर कतरास थाना क्षेत्र के राहुल चौक पर जान मारने के नियत से हमला कर अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी गाड़ी को भी उक्त लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सजकता के कारण अपराधियों के मनसूबे विफल हुई थी। इस मामले में निकेश पाण्डेय ने कतरास थाना को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद प्रेस क्लब के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया गया। आंदोलन के दबाव में आरोपी उज्जवल देने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, लेकिन बाकी बचे नामजद अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जल्द से जल्द घटना में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री से झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने एंव पत्रकार बीमा योजना लागु करने की मांग की गई।
मौके पर पत्रकार निकेश पांडे, अरविंद सिंन्हा, मो कलाम दुलाल कुमार, संतोष दे, रोशन हजारी, बहादुर कुमार
आदि पत्रकार शामिल थे।

Share this: